पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान हंगामा हुआ और वहां बैठे लोगों ने ‘गो अवे’ के नारे लगाए.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, “यह मामला अदालत में है, यह केस केंद्र सरकार के पास है.”
ममता बनर्जी ने साथ ही कहा कि इसे ‘राजनीतिक मंच मत बनाएं. आप बंगाल जाएं और अपनी पार्टी को और मजबूत करें.”
इस दौरान ममता बनर्जी ने एक फ़ोटो दिखाते हुए कहा, “आप मेरी यह तस्वीर देखिए, मुझे मारने की कोशिश कैसे की गई थी.”
हंगामा होने पर ममता बनर्जी ने कहा, “आप मुझे बोलने दें. आप मेरा नहीं, बल्कि अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं. ये लोग हर जगह ऐसा करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं. मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं. मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का सम्मान करती हूं.”
उन्होंने कहा, “अल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक मित्रों ऐसा व्यवहार मत करो.”
लोगों ने ”गो अवे’ के नारे लगाए तो इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि ये इनकी आदत हो गई है. उधर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लोग तख़्तियां लिए खड़े हैं.
मालवीय ने एक्स पर लिखा, “बंगाली हिंदुओं ने लंदन के केलॉग कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध किया. उन्होंने गुस्से में नारे लगाए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या, संदेशखाली में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध, हिंदुओं के जनसंहार और व्यापक भ्रष्टाचार के मुद्दों पर उन्हें घेरा.”
