नारायणपुर से जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी, जहाँ नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए लगाए आईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर का जवान घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए
नारायणपुर पुलिस ने बताया कि 28 मार्च को जिला नारायणपुर के थाना कोहकामेटा क्षेत्र के अंतर्गत कैम्प कुतूल से आईटीबीपी, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु कुतुल एवं नवीन कैम्प बेड़माकोटी के लिए रवाना हुई थी, सर्चिंग के दौरान 9:30 से 10 बजे के बीच कैम्प कुतूल से 1.5 किमी. बेड़माकोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट हुआ।
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 1 जवान के घायल हो गया है, घायल जवान का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल नारायणपुर में किया जा रहा है, प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत बेहतर और सामान्य है, अभियान क्षेत्र में सर्चिंग अभी भी जारी है।
