स्पिन बॉलिंग कोच के पद के लिए BCCI ने मांगे आवेदन

खेल बॉलीवुड

नई द‍िल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन बॉलिंग कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है, इसकी जानकारी भी बीसीसीआई की ओर से दी गई है.

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी करके दी. इस पद के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है, बीसीसीआई ने इसकी जानकारी भी प्रेस रिलीज के जरिए दी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख भी बताई है. यह भूमिका भारत की सीनियर टीमों (पुरुष और महिला), भारत ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 टीमों और BCCI COE में ट्रेनिंग लेने वाले राज्य संघ के खिलाड़ियों सहित सभी फॉर्मेट और आयु समूहों में भारत की स्पिन बॉलिंग प्रतिभा के विकास और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अभिन्न है.

बीसीसीआई ने बताया कि स्पिन बॉलिंग कोच बीसीसीआई सीओई के हेड क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे. इस भूमिका में चयनकर्ताओं, राष्ट्रीय और राज्य कोचों, प्रदर्शन विश्लेषकों और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उच्च प्रदर्शन ट्रेनिंग योजनाएं विकसित करना भी शामिल है. इसके अलावा स्पिन बॉलिंग कोच का काम आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तकनीकी ट्रेनिंग देना होगा. उन्हें प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाजों की खोज और विकास के लिए चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ के साथ सहयोग करना. बता दें, इस पद के लिए 10 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
-इस पद के लिए क्या योग्यता और अनुभव की जरूरत है, बीसीसीआई ने ये भी बताया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर या पूर्व भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेटर, जिसके पास कम से कम 75 फर्स्ट क्लास का अनुभव हो और हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल टीम के साथ कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का ट्रैक रिकॉर्ड हो.

-बीसीसीआई सीओई लेवल 3 परफॉरमेंस कोच जिसके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया वुमेन/आईपीएल/स्टेट टीम के साथ कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का ट्रैक रिकॉर्ड हो.

-बीसीसीआई सीओई लेवल 2 कोच जिसके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल टीम के लिए कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का ट्रैक रिकॉर्ड हो.

-उच्च प्रदर्शन योजना और निगरानी के साथ-साथ अच्छे वातावरण में खिलाड़ी विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को डिजाइन और इंप्लीमेंटेड करने में सफल रिकॉर्ड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *